अधिषाशी अधिकारी के नेतृत्व में छोटे ब्यापारी लें रहे भरपूर लाभ।
हथगांम/देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गरीब ब्यापारियों सहित कोरोनाकाल के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे रेहड़ी पटरी वाले जैसे छोटे तपकों के ब्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश में 2020 में चलाई गई पीएम स्वानिधी योजना का ब्यापारी भरपूर लाभ ले रहे हैं आपको बतादें 1 साल के लिए 3 सिप्टों में 10 हजार से लेकर 50 हजार के लोन में खाशा ब्यापारियों को लाभ मिल रहा है और इसे लेकर रोजगार कमां रहे हैं साथ ही अपनी जरूरत मंद चीजों को पूरा कर भरण पोषण कर रहे हैं। वहीं आपको बतादें फतेहपुर जनपद में भी पीएम स्वानिधी योजना का काफी लाभार्थियों ने लाभ लेकर ब्यापार शुरू किया जिसमें हथगांम नगर पंचायत में अधिषाशी अधिकारी सर्वेस श्रीवास्तव की कोशिश लगातार जारी है आपको बता दें सरल निर्मल स्वाभाव के सुंदर छवि रखने वाले अधिकारी सर्वेस श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रथम 10 हजार के लोन में 300 के ऊपर लोगों ने लाभ लिया तो वहीं द्वितीय लोन की 20 हजार की किस्त में 118 के करीब व तृतीय लोन 50 हजार की किस्त लगभग 11 लोगों ने योजना का लाभ लेकर बिजनेस की शुरुआत की और अपने सपने को पूरा कर रहे हैं।इस दौरान नगर में ठंड से बचने को लेकर भी 24 जगहों को चिंहित कर अलाव की ब्यवस्था की गई है जिससे मुसाफिर व स्थानीय लोग अलाव के सहारे ठंड को मात दे रहे हैं।