घटना हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम सराय करमोन की है ।

बीती रात (17 अगस्त ) साइबर ठगों द्वारा बृजेंद्र कुमार पुत्र भीमसेन निवासी सराय करमोन थाना हथगाम के खाते से ₹74900 उड़ा लिए गए ।

स्केमर्स द्वारा पहले बृजेंद्र कुमार से गांव के किसी कुलदीप कुमार नामक व्यक्ति के बारे में पूछा गया और उनके खाते में पेमेंट लगाने की बात कही गई इसके बाद बृजेंद्र कुमार के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अमिलिया पाल के खाते से एक दिन में धीरे-धीरे करके टोटल ₹74900 साफ कर दिए गए ।

स्केमर ठगों द्वारा गांव के अन्य भी कई लोगों को इस ठगी का शिकार बनाया गया है।

स्कैमर्स पहले फोन मिला कर आपको किसी रिश्तेदार के बारे में पूछते हैं फिर विश्वास में लेने के बाद उनके साथ आसानी से ठगी जैसी घटना का अंजाम देते हैं ।

यह स्कैमर्स जो भी लोग ठगी का शिकार होते हैं उनके द्वारा दूसरे लोगों की जानकारी इकत्रित
की जाती है फिर उनको भी ठगी का शिकार बना लिया जाता है ।

विजय भान सिंह की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here