- मेढ़ौवा गौशाला में साफ सफाई कार्य को देख खुश हुए सदस्य बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल
- पशुओं की निरन्तर देखभाल करने का सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने दिया निर्देश
- बीमार पशुओं का समय से इलाज हो – सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल
कप्तानगंज, बस्ती। पूर्वांचल विकास बोर्ड सदस्य उत्तर प्रदेश बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने बस्ती जिले में अनेक स्थानों पर भ्रमण / निरीक्षण किया । बौद्ध अरविंद सिंह पटेल का बस्ती जिले में कार्यक्रम 11.00 बजे कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय छावनी विक्रमजोत बस्ती का निरीक्षण , 12.00 बजे बालिका डिग्री कॉलेज हरैया का निरीक्षण, 01.00 बजे डाक बंगला हरैया , 02.00 बजे विकासखंड कप्तानगंज के विकास कार्यों एवं गौशालाओं का निरीक्षण एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक , 03.00 बजे नगर पंचायत बभनान के विकास कार्यों का निरीक्षण , 05.00 बजे बस्ती से प्रयागराज जिले के लिए प्रस्थान करने का समय निर्धारित था । सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समय में ही जिले में निरीक्षण किया ।
सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने विकासखंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढ़ौवा में गौशाला का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान गौशाला में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक मिली । सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने गौ सेवकों को निर्देश दिया कि निरंतर पशुओं की देखभाल करते रहे । पशुओं के लिए पानी , हरा चारा ,भूसा ,पशु आहार आदि की कमी न हो । राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी कप्तानगंज को निर्देश दिया कि बीमार पशुओं का इलाज समय से करें ताकि बीमार पशु समय से ठीक हो सके । बीमार पशुओं का समय से इलाज हो जाने कुछ पशु मरने से बच सकते हैं । प्रधान प्रतिनिधि बब्बू तिवारी से सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने कहा अपने जिम्मेदारियों के साथ – साथ गौशाला की व्यवस्था ठीक रखे ताकि गौशाला की स्थिति खराब न होने पाएं । गौ सेवकों को समय-समय पर मानदेय दिया जाएं । गौशाला का निरीक्षण करते समय खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज , एडीओ आईएसबी नरेन्द्र पाण्डेय , प्रधान प्रतिनिधि बाबू तिवारी , सचिव मो. शकिल , सचिव कमलेश शाह मनोज तिवारी , गौ रक्षक राजू समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।