फतेहपुर मां भुईया देवी सेवा ट्रस्ट के सहयोग से वीरांगना झलकारी बाई सामुदायिक विलन केंद्र में संत शिरोमणि सतगुरु कबीर साहिब का जन्मोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार द्वारा किया गया इस अवसर पर संगीत पार्टी द्वारा कबीर साहेब के भजन सुनाए गए बाबूराम आया रामखेलावन तथा अन्य तमाम वक्ताओं द्वारा कबीर साहेब पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम के अंत में मां भुईया देवी सेवा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा निराश्रित विधवा महिलाओं को वस्त्र वितरण किया गया इस अवसर पर तमाम महिलाओं एवं सुरेश चंद ज्ञान चंद अनिल कुमार विजयपाल श्रीपाल शिवप्रसाद फौजी सूर्य बली शिवनारायण फौजी आकाश सिंह तथा अन्य समाज के जिला अध्यक्ष जी उपस्थित रहे।