फतेहपुर शहर के खलील नगर पर स्थित पटेल सेवा संस्थान में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा जनपद फतेहपुर के द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया के प्रथम दिन 1 जून को संघ के सभी पदों के विरुद्ध नामांकन व नाम वापसी प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई गई मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष चंद्र सिंह सहायक चुनाव अधिकारी अजीत सिंह एवं प्रांतीय पर्यवेक्षक अजय कुमार पांडे की देखरेख में नामांकन 1 नाम वापसी के पश्चात आज 2 जून को जनपद के पदाधिकारियों के चयन हेतु किन पदों के विरुद्ध दो या दो से अधिक उम्मीदवार होते हैं जनपद के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा अपने अपने मताधिकार के प्रयोग करते हुए पदाधिकारियों का चुनाव मतों की गणना के अनुसार विभिन्न पदों पर विजय प्रत्याशियों की घोषणा की जाती है किंतु कल दिनांक 1 जून को उपलब्ध संघ के सभी पदों पर नामांकन व नाम वापसी के पश्चात जो स्थित उभरकर सामने आई वह इस प्रकार है अध्यक्ष पद पर अरुणेश चंद्र सिंह को मनोनीत किया गया वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार शुक्ला मंत्री पद पर अरविंद कुमार सिंह संगठन मंत्री पद पर शिव सिंह संयुक्त मंत्री पद पर विवेक कुमार गौतम कोषाध्यक्ष पद पर आनंद प्रकाश सिंह संप्रेक्षण ऑडिटर पद पर उमेश कुमार इस प्रकार एक ही पद के विरुद्ध एक ही प्रत्याशी होने के फलस्वरूप इन्हें निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की गई इन सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला व संगठन की शपथ ग्रहण करा कर बधाई दी गई इस मौके पर प्रशासनिक सर्वेक्षण डॉ सतीश चंद्र सहित संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here