फतेहपुर उद्यम का निःशुल्क पंजीकरण कर ले सकते हैं सरकारी योजनाओं का लाभ

उद्यम पंजीकृत औद्योगिक, व्यापारिक इकाई को मिलेगा रू. 5.00 लाख का दुर्घटना बीमा
औद्योगिक, व्यापारिक इकाई को उद्यम पंजीकरण से मिलेगी टेण्डरों में ईएमडी, अनुभव, टर्नओवर से छूट
उद्यम पंजीकरण से मिलेगा एमएसएमई पॉलिसी के अन्तर्गत छूट का लाभ ।

 जनपद के समस्त उद्योगपतियों, व्यापारियों को अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश शासन के उद्यम पंजीकरण हेतु विशेष अभियान दिनाँक 01 जून से 15 जून, 2023 में सम्मिलित होकर अपनी औद्योगिक, व्यापारिक, सेवा इकाइयों का निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कर भारत सरकार के पोर्टल www.udyamregistration.gov.in  पर उद्योग को पहचान दें। आज उद्योग भवन कार्यालय में उक्त पखवाड़े का विधिवत शुभारम्भ किया गया तथा उद्यमी एवं  व्यापारियों से अपील की गई। इस अवसर पर फतेहपुर एवं बिन्दकी में उद्यम रजिस्ट्रेशन के नि:शुल्क कैंप लगाए गए ।सरदार पटेल प्रेक्षागृह में अपर जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने उद्यम सर्टिफिकेट धारकों को सम्मानित भी किया । 
       उद्यम पंजीकरण से उद्यमी, व्यापारीगणों को कई प्रकार के लाभ हैं, जो निम्नवत हैं-
  1. सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना बीमा रू. 5.00 लाख देय है।
  2. विभिन्न टेण्डरों में ईएमडी, अनुभव, टर्नओवर से छूट।
  3. बैंकों द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं में एमएसएमई को वरीयता।
  4. उद्यमी द्वारा सप्लाई के भुगतान लम्बित रहने पर फैसिलिटेशन काउन्सिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराना।
  5. उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष की 22 नीतियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने का आधार है।
  6. भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवश्यक है।
  7. भारत सरकार की विभागीय खरीद में एमएसएमई का कोटा आरक्षित।
    आइये, हम सभी अपने उद्योग, व्यापार को पंजीकृत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here