खखरेरू फतेहपुर नगर पंचायत खखरेरू क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही पैथोलॉजिस्ट की दुकान जिस पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान न देकर संरक्षण दे रखा है इन दिनों संकृमित बीमारियां का समय चल रहा है जिसके कारण क्षेत्र में अवैध पैथोलॉजी व ब्लड कलेक्शन सेंटर की पौबारह है मरीज से जांच के नाम पर मोटी रकम ली जा रही है
इस समय पैथोलॉजी की दुकानों की बाढ़ सी आ गई है जो थोड़ी थोड़ी दूर में हर जगह देखी जा सकती है वही बिना पैथोलॉजिस्ट एवं कलेक्शन सेंटर से सैंपल को बिना लैब भेजे मरीजों की जांच रिपोर्ट दी जा रही है क्षेत्र के रक्षपालपुर खखरेरू शिवपुरी कुल्ली घरवासीपुर भैरमपुर चौराहा आदि जगह में दर्जनों पैथोलॉजी सेंटर खुले हुए हैं जो कि विभिन्न स्थानों में खुला ब्लड कलेक्शन सेंटर मानक को दरकिनार कर डॉक्टर एवं संचालक की मिलीभगत से मरीजों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है सुनने में आ रहा है कि सी बी सी जांच रिपोर्ट में मरीजों को प्लेटलेस्ट घटने बढ़ने का खेल भी उनके दाएं बाएं हाथ का खेल है जो कि जांच में डॉक्टरों को कमीशन भी देते हैं जिससे दूसरी पैथोलॉजी में जांच हेतु न जा सके इस सम्बन्ध में सीएमओ डॉक्टर राजीव नयन गिरी से बात करने पर बताया कि टीम भेज कर तत्काल जांच करके कार्यवाही की जाएगी