फतेहपुर उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों ने भ्रमण करके जुलूस निकालकर लोगों का अभिनंदन एवं स्वागत करा फतेहपुर के वार्ड नंबर 17 के सबसे कम उम्र के युवा सभासद मोहम्मद आफताब को जनता ने जिस तरह का प्यार और स्नेह दिया वह काबिले तारीफ है इतनी कम उम्र में भारी मतों से जीत यह भी बहुत बड़ी उपलब्धि हैं मोहम्मद आफताब लगातार समाजसेवी के रूप में जाने पहचाने जाते थे हर वर्ग के लोगों से बुजुर्गों बच्चों के लोकप्रिय थे आज वही जनता ने उन्हें नगर पालिका सभासद का ताज पहनाया मोहम्मद आफताब को वार्ड नंबर 17 से 1296 वोट मिले और उन्होंने तकरीबन जीत 980 से हुई जीत के बाद उन्होंने अपनी वार्ड की जनता से मिलते हुए खुद से मां बहनों भाइयों बुजुर्गों बच्चों से मिले और लोगों ने उनका फूल मालाओं से गदगद स्वागत किया आफताब ने बातचीत ने बताया कि जिस तरीके से वह पहले समाज की सेवा करते रहे हैं आज लोगों ने उनको उस मुकाम पर पहुंचाया उसके बाद आज वह इस मुकाम पहुंचने के बाद लोगों के लिए और भी समाज सेवा करेंगे समाजवादी पार्टी से उनको चुनाव चिन्ह साइकिल मिला था भरपूर प्यार और स्नेह मिला ।इस मौके पर, मोहम्मद आफताब के साथ,नजमी कमर, दुर्गेश सोनी, जितेंद्र सलमान, इमरान, मोहम्मद शोएब ,बड़कू ,अमस कमर अज़ल कमर और तमाम वार्ड की जनता साथ में मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here