खागा (फतेहपुर) किशनपुर थाना के एकडला गांव में एक गरीब परिवार के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई ।जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। और ग्रामीणों की मदद से आग को किसी तरह काबू किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के विजयीपुर विकासखंड अंतर्गत एकडला गांव निवासी रूपचन्द्र के घर में मंगलवार की दोपहर के समय अज्ञात कारणों से आग लग गयी। बताया जाता है कि दिनांक 22 मार्च 2022 को दोपहर के समय जब परिवार के लोग खेतों में काम कर रहे थे।तभी आग लग गयी थी। जैसे ही आग की खबर सुनते ही परिजनों सहित गांव के लोगों ने अपने अपने घरों से बाल्टियां लेकर दौड़ पड़े। और मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने में जुट गए। किसी तरह से ग्रामीणों ने आग को काबू कर लिया। लेकिन तब तक में गृहस्थी जल कर राख हो गई।वही परिजनों ने बताया कि हम लोग खेतों में काम कर रहे थे।आग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर आग को ग्रामीणों की मदद से काबू किया। और इन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास आवंटित है लेकिन अभी बनवाया नही गया है।तथा इन्होंने बताया कि आग से लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुक़सान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here