फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज बस स्टॉप पर बस में अचेत अवस्था में मुसाफिर मिलने पर 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुसाफिर के पास मिली आईडी से उसके परिजनों को घटना की जानकारी दिया। मुसाफिर के परिजन तुरन्त मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी श्री किशन का 22 वर्षीय पुत्र दिलीप जो बांदा जनपद में पानी टंकी में हेल्पर का काम करता है आज वह रोड वेज बस से बांदा से फतेहपुर अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में जहरखुरानी गिरोह ने उसको अपना शिकार बना कर नगदी सहित लेकर फरार हो गए। रोड वेज़ बस कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज बस स्टॉप पर पहुंची तो अचेत अवस्था में देख इसकी सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी गई। पुलिस ने उसकी आईडी देखने के बाद घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। वही मौके पर पहुंचे परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here