फतेहपुर . जनपद में चिलचिलाती धूप भीषण गर्मी के कारण सूखता गला आसमां से बरसती आग बहता पसीना जिससे राहत देता केवल शीतल जल पानी मिलना दुस्वार।ऐसा ही एक ज्वालागंज रोजवेज बसस्टैंड में यात्रियों की जलापूर्ति के लिये बना सात टोटी वाला जलापूर्ति स्थान मात्र एक टोटी के सहारे चल रहा है। बिना पानी के यात्री परेशान हो रहे है। 20 रुपये की पानी की बोतल न खरीद पाने वाले यात्री बिना जलापूर्ति के बिलख रहे है । रोडवेज का सब कुछ देख कर भी अनदेखी कर रहा है शायद कारण कुछ और हो सकता है। दूसरी तरफ रोडवेज बस स्टैंड परिसर में बना अराध्य श्री हनुमान मंदिर के ठीक सामने मूत्रालय का निर्माण है। जो भारी बदबू के कारण भक्तगणों की आस्था को ठेस पहुंचता है। जिसको हटाने की मांग उद्योग व्यापार मण्डल अनेक बार कर चुका है। परन्तु रोडवेज के अधिकारियों अपनी अपनी आँखों को बंद कर लिया है। हर समस्या को अनदेखी किये हुए है पूर्व जिलाधिकारी अपूर्वा दूबे द्वारा स्थापित श्री हनुमान मंदिर भक्तो की आस्था का प्रतीक है । जहाँ भीषण बदबू की वजह से भक्तगण विचलित है । रोडवेज परिसर की दो ज्वलंत समस्या पेयजलापूर्ति का व्यवस्थित संचालन व श्री हनुमान मंदिर के सामने आवंटित मूत्रालय का स्थानांतरण यात्रियो एवं भक्तो की सुविधा में सहायक हो सकता है। अतः विनम्रतापूर्वक निवेदन सम्बन्धित माननीय अधिकारी संज्ञान लेकर समस्या का निदान करने में सहायक हो सकते हैं। इस मामले में संस्थापक अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल के किशन मलहोत्रा ने जिलाधिकारी से मांग किया गया है कि पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सफाई किया जाएं।