फतेहपुर- थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस बकेवर इन दिनों सक्रिय हो गई है कई सड़क दुर्घटना को देखते हुए बकेवर पुलिस ने चेकिंग लगाकर सड़क पर तेजी से फर्राटे भरने वाले वाहनों को सीज करने का काम इन दिनों तेजी से कर रही है। बकेवर थाना अध्यक्ष किशन सिंह ने बकेवर चौराहे पर ट्रैवल्स में खड़ी होने वाली टूरिस्ट बस को चेकिंग के दौरान चालान किया ओवरलोड गाड़ियां ऑटो विक्रम बिना कागजात के चलने वाले वाहनों को चेकिंग के दौरान सीज कर दिया बकेवर थाना अध्यक्ष किशन सिंह उपनिरीक्षक प्रतीक कुमार उप निरीक्षक सुनील कुमार उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप हेड कांस्टेबल यासीन खान कांस्टेबल महावीर अतेंद्र मनोज कुमार पुलिस वालों ने बकेवर थाना में वाहनों की चेकिंग लगाकर ऑटो विक्रम up71 टी 4809 यूपी 78 सीटी1894 ऑटो यूपी 71 बीटी 0709 विक्रम यूपी 71 टी 3428 यूपी 71टी 7430 व मैजिक सहित लगभग 11गाड़ियां सीज कर दिया ओवरलोड वाहन ड्राइवरों को कड़ी हिदायत दी कि सड़क पर दुर्घटनाएं तेजी से हो रही है ओवरलोड सवारियां बैठाकर ना चले चीज की गई गाड़ियों में किसी के कागजात नहीं तो किसी का परमिट नहीं है जिसको देखते हुए थानाध्यक्ष व बकेवर किशन सिंह ने वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है