संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के एक सभासद होली खेलकर एक गांव से आ रहे थे। तभी नगर पंचायत स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास ट्रैक्टर से टक्कर होने से गंभीर घायल हो गए हैं। जिनका एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 मोटे महादेवन सभासद संजीव कुमार सिंह उर्फ मोनू भइया नगर पंचायत के बनपुरवा वार्ड में होली पर्व पर सभासद पुरुषोत्तम यादव के घर शामिल होने गए थे। होली खेलकर अपने घर वापस आ रहे थे। तभी झाल तिराहे में कठौता वार्ड के सभासद प्रतिनिधि लाखन निषाद से मुलाकात हुई और रुककर पान मसाला खाकर जैसे ही निकले कि नगर पंचायत स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास असोथर की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर के ट्राली के पहिया में टकरा गए। जिससे सभासद संजीव सिंह गंभीर घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक अपने साइड से जा रहा था। तभी झाल तिराहे की तरफ से पूरे सड़क पर नशे में लहराती एक बाइक सवार दिखा। देखते देखते ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। पास में पहुंचकर देखा तो सभासद मोनू भइया के रूप में पहचान करते हुए उनके परिवारीजनों को सूचना दिया। जिनका पास में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी है। खबर लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस को कोई भी शिकायती पत्र नहीं सौंपा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।