कौशाम्बी: शक्तिपीठ कड़ा धाम धाम जाने का मेन मार्ग सड़क चौड़ीकरण को लेकर के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है।
बताते चलें कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर के खुदाई के दौरान नलकूप कनेक्शन जेसीबी से तोड़ा गया इसी कारण से रोड पे पानी का भराव हुआ और पानी का निकासी ना होने के कारण लोगों के मुसीबत का सबब बन गया। यही नहीं आपको बताते चलें कि आगामी नवरात्रि मेला आने ही वाला है जिसमें शीतला धाम के व्यापारियों ने नवरात्रि की तैयारी जोरों पर शुरू कर दी है वहीं इधर रोड चौड़ीकरण को लेकर बना मुसीबत धाम वासियों में आक्रोश सा पनप रहा है।
यही नहीं आपको बताते चलें कि दूरदराज से हजारों श्रद्धालु रोजाना यहां दर्शन को आते हैं मन्नत मांगते हैं, शीतला धाम घाट पर स्नान कर परिक्रमा करते हुऐ मंदिर तक मत्था टेकते हुए जाते हैं जिसको देखा जाए तो इस अव्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को मुसीबत उठानी पड़ सकती है वही मंदिर जाने का मुख्य मार्ग आज भी उपेक्षा का शिकार है उक्त मार्ग का काम रुका हुआ है और ठेकेदार भी लापता हैं इतना सब कुछ होते हुए प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है।
आखिरकार सवाल उठता है कि कब तक मंदिर जाने का मार्ग दुरुस्त होगा एवं श्रद्धालु व यहां के वासियों को इस परेशानियां से मुक्ति कब तक मिलेगी?
जिस भाजपा सरकार ने स्वच्छ भारत जैसा नारा देकर मिशन चलाया है तो उसकी बानगी क्या यही देखने को मिलेगी?
ऐसे कई खुले व ढके सवाल हैं पर चिंतनीय है कि प्रशासन को नवरात्रि मेला की चिंता है भी या नहीं?