फ़तेहपुर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला बार एसोसिएशन कार्यालय में गुरुवार सुबह व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री राम पटेल ने की।
बैठक में चर्चा करते हुए श्री राम पटेल ने बताया कि उनके हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अधिवक्ता साथी धनंजय सिंह लोधी बीते दिनों हुसैनगंज थाना प्रभारी से मिलने गए थे। आरोप है कि तथ्यों की जांच किए ही बगैर ही बीते दिनों हुसैनगंज थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में आरोपी बनाकर जेल भेज दिया। बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए अधिवक्ता को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की घोर निंदा की है। अधिवक्ताओं ने मांग किया कि झूठे आरोपों में फंसाये गए अधिवक्ता धनंजय सिंह लोधी के मुकदमे को खत्म किया जाए। अन्यथा की स्थिति में समस्त अधिवक्ता संघर्ष कर धनंजय सिंह को न्याय दिलाने का काम करेंगे। बैठक में बाबूलाल, राजकरन सिंह पटेल, रामसागर सिंह, दिनेश सिंह, राजेश कुमार गौतम, अनिल कुमार, राजेश कुमार मौर्य सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।