खागाः बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज डा. जगन्नाथ पाल बतौर मुख्य अतिथि ने उमरा गेरिया गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से जनता त्रस्त है। सभी लोग अबकी इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं क्योंकि ये झूठ बोलने वाली सरकार है। उन्होने कहा कि अबकी बार बसपा की ही सरकार बनेगी। बसपा को इस बार जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। मुख्य सेक्टर मंडल क्वार्डीनेटर दीप गौतम ने कहा कि सभी लोग बहन की शासन को याद कर रहे हैं। उन्होेंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से आहवाहन किया कि एक-एक बूथ पर कार्य करने की आवश्यक्ता है। वहीं पार्टी प्रत्याशी दशरथ लाल सरोज ने आई हुई भीड़ को अपने संबोधन से कहा कि सर्दी के इस मौसम में यहां उमड़ी भीड़ ने संदेश दे दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव बसपा का है। कार्यक्रम में रमेश चंद्र सिंह पटेल, गंगाराम, सुल्ली बाबा, राजकुमार गौतम, विष्णू पाल, दिलीप गौतम, अमर सिंह यादव, मथुरा प्रसाद विश्कर्मा आदि लोग मौजूद रहे।