फतेहपुर ..जिले के थरियाँव थाना क्षेत्र के आंबापुर के समीप हाइवे पर बाईकों की सीधी भिडंत में एक अधेड़ व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई । जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय रामबली पुत्र स्व. राममनोहर गुप्ता निवासी खलील नगर आबूनगर कोतवाली फतेहपुर शुक्रवार को अपने बेटे विवेक गुप्ता के साथ थरियांव स्थित एक मैरिज हाल से कस्बा निवासी दीपक गुप्ता के तिलक समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था।
तभी थाना क्षेत्र के आंबापुर हाइवे स्थित पेट्रोल पंप के समीप सामने से विपरीत दिशा से आ रही बाइक से सीधी भिडंत हो गई।जिससे बाइक सवार रामबली की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि दिवंगत का बेटा विवेक और दूसरा बाइक सवार करियामऊ थाना थरियांव निवासी छोटेलाल पुत्र रामशरण गंभीर रूप से घायल हो गया।घायलों को सरकारी एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जहां छोटेलाल की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों नें कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
था।मौत की सूचना पर पत्नी मालती गुप्ता बेटे विनय गुप्ता व शुभम का रो रोकर बुरा हाल रहा है।मामले पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बतायाकि दिवंगत के परिजनों को सूचना भेज दिया गयाहै। घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया।