एडीजी ने अस्पताल में पीड़ित से की मुलाकात, घटनाओं का जल्द होगा खुलासा

फतेहपुर,,जिले में बिदंकी तहसील क्षेत्र, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र एवं थारियावं थाना क्षेत्र में लूट की ताबड़तोड़ हो रही वारदातों को देखते हुए एडीजी प्रयागराज भानु भाष्कर की नींद हराम हो गया है। दो दिन पहले बिदंकी कोतवाली पुलिस और अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए थे।जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।लेकिन सोमवार दिन दहाड़े पुनः बाइक सवारों बदमाशों ने सीएससी संचालक को गोली मार कर रूपये से भरा बैग छीन लिया है। इलाकाई पुलिस ने तुरंत घटना पर पहुँच कर जांच पड़ताल किया गया।एडीजी प्रयागराज मंगलवार को दोपहर इस हप्ते में दूसरी बार जिले में दौरे आए।पीड़ित व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती मरीज थारियावं थाना क्षेत्र के औरेई गाँव निवासी अतुल तिवारी सीएससी संचालक सोमवार को कैश लेकर धरमपुर शाखा जा रहे थे। जैसे ही अंजान बाबा मंदिर पर पहूँचा।तभी तीन लोग बाइक सवारो संचालक को घेरने के बाद गोली मार दिया गया है।सोमवार को गोली मारकर लूट का शिकार हुए युवक और उसके परिजनों से प्रयागराज एडीजी भानु भाष्कर ने मुलाकात करते हुए जानकारी लिया। , इस मामले में एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को किसी भी हालत में बिगड़ता नहीं दिया जाएगा। इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाली घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाएगा। साथ इन्होंने बताया कि जनपद में बीते कुछ दिनों में 4 से अधिक लूट की वारदातें हुई हैं। उनके लिए टीम में गठित कर दी गई है। और जल्द ही ऐसीघटनाओं का खुलासा करते हुए अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here