फ़तेहपुर। नगरीय निकाय चुनाव में खुलेआम चुनाव आयोग के नियमों को उम्मीदवार तार-तार करते नज़र आ रहे है। यह कारनामा कोई और नही बल्कि सत्तारूढ़ भाजपा के प्रत्याशी और उनके समर्थक ही कर रहे हैं। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव होना संभव प्रतीत होता नही दिख रहा है। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान का प्रचार थम चुका है। चार मई को चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो जाएगी। इसके बाद किसके सिर बंधेगा ताज, यह फैसला आगामी 13 मई ही करेगी।निकाय चुनाव को लेकर वोटर को लुभाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। मामला नवसृजित नगर पंचायत धाता का है।
यहां बीते दो फरवरी की देर रात भाजपा समर्थित प्रत्याशी का मतदाताओं को निकाय क्षेत्र में साड़ी के बदले वोट मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए घर-घर जाकर महिलाओं को साड़ी बांटते नजर आ रहे है। वायरल वीडियो में महिलाओं को साड़ी बांटते हुए दिख रहे हैं। किसी शख्स ने साड़ी बांटने का यह वीडियो अपने मोबाइल में कैद करने के बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालाकि वायरल वीडियो की दैनिक आज की चौपाल पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि चार मई (गुरुवार) को नगरीय निकाय चुनाव में नगर सरकार चुनने के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी। इसके लिए मंगलवार शाम 5 बजे से प्रचार थम गया था। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। धाता नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी रेखा देवी चुनाव लड़ रही हैं। समर्थक चुनाव प्रचार थमने के बाद भी मतदाताओं के बीच जाकर महिलाओं को साड़ी बांट रहे थे। साथ ही भाजपा उम्मीदवार को ही वोट देने की अपील कर रहे थे। भाजपा समर्थकों का साड़ी बांटने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशळ मीडिया पर वायरल हो गया।