फतेहपुर। हथगांम थाना क्षेत्र के सरांय इदरीस गाँव के समीप गंगा नहर में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के पौली गाँव निवासी मो० अबरार के 28 वर्षीय पुत्र मो० सरफराज का अज्ञात अवस्था में शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में लगी थी। मृतक के पास से मिले मोबाइल से परिजनों को फोन कर सूचना दिया। मौके पर पहुंचे पुत्र ने शव की शिनाख्त अपने पिता मो० सरफ़राज़ के रूप में किया तो शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने परिजनों को सौप दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे मृतक के परिजनों ने बताया मृतक मालद्वीप में काम करता था और एक माह पूर्व वहाँ से आया था। 21 फरवरी को दिन में लगभग 12 बजे अपने घर से खागा करेंसी चेंज कराने गया था। वहां उसने 2 सौ डॉलर को भारतीय करेंसी में बदलवाया था। घर मे बता कर गया था कि वहां से हथगाव कस्बे अपनी ननिहाल चला जायेगा। परिजनों का आरोप है रुपयों की लालच में उसकी हत्या हुई है। वही पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।