फतेहपुर आम आदमी पार्टी फतेहपुर की ओर से जिला महासचिव मनोज कुमार पाल की अध्यक्षता में दिल्ली में एम. सी. डी. के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत से विजय होने के उपलक्ष्य पर व गुजरात में उपस्थिति दर्ज होने एवं राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त होने पर कार्यकर्ताओ द्वारा खुशी में कचेहरी परिसर में मिस्थान वितरण कर जश्न मनाया गया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत सचिव श्री राम पटेल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ में प्रांत उपाध्यक्ष शाहजहाँ व एस. सी. /एस.टी. विंग के प्रदेश सचिव विजय कुमार गौतम एवं राहुल द्विवेदी, नीरज पाल, रतीलाल, राम किशोर विश्वकर्मा, राजकुमार लोधी, विजय यादव, माया गौतम, दिवाकर सिंह, शशिकर शुक्ला, राकेश शर्मा, राज पाल, आदि सैकणों लोग मौजूद रहे।