खागा, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव में बुधवार को जिला पत्रकार एसोसिएशन(संघ) के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने पत्रकार साथियों के साथ नंदापुर गांव पहुंच कर असहाय परिवार को एक बोरी आलू, 11 किलो चीनी, ढेड़ कुंतल गेहूं, एक कुंतल चावल, 30 किलो आटा के साथ गृहस्थी का सम्पूर्ण सामान व परिवार के सदस्यों के लिए कपड़े तथा नगद राशि के रुप में खागा कमेटी की ओर से सात हजार पांच सौ रुपए प्रदान किया । सदर तहसील ईकाई के कोषाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय ने चारों बच्चों को पांच-पांच सौ रुपए प्रदान किया।

कहते हैं “आदर्श समाज वही है जहां हर व्यक्ति शिक्षित, स्वस्थ और खुशहाल हो”। जिला पत्रकार एसोसिएशन (संघ) के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए एकजुट होकर संगठन की तरफ से गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा में कोई अड़चन न आए तथा इन लोगों को बेहतर इलाज मिल सके इसे लेकर काफी गंभीर दिखे। दर्द तो तब झलका जब उन्हें नन्हे -मुन्हे बच्चों की मां का देहांत हो जाने की बात की जानकारी हुई। गौरतलब है कि बच्चों की मां दुष्कर्म पीड़िता थी और पिता दुष्कर्म के आरोपी पिता-पुत्र ने बलात्कार के ही एक फर्जी मुकदमा मे जेल भिजवा दिया जो बीते करीब पांच साल से जेल में निरुद्ध है। बच्चों का सहारा उनकी वृद्ध दादी और किशोर चाचा है।

अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने कहा कि हमारा संगठन सदैव गरीबों की मदद करने के लिए तत्पर रहता है। ऐसे जो भी परिवार हैं हम हमेशा उनकी मदद में आगे रहेंगे। उन्होंने नंदापुर गांव के लोगों से भी सहयोग की अपील किया। ग्राम प्रधान जगत लोधी से भेंट कर आवास मुहैया कराने तथा हर यथासंभव सहयोग की बात कही।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होने पर उप जिला अधिकारी खागा की ओर से भी दो बोरी राशन भिजवाया गया है। जिला पत्रकार संघ के उपस्थित साथियों ने एसडीएम का आभार जताया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम लाल साहू, राहुल तिवारी, तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र बाजपेई, महामंत्री कुमुद तिवारी, अतुल बाजपेई, प्रदीप, जीतू, ओम प्रकाश सिंह उर्फ बबलू सिंह तहसील अध्यक्ष फतेहपुर, कोषाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय, संयुक्त मंत्री शिव कुमार, रमेश सिंह, मो. आजम, पवन सिंह, अरूण केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here