फतेहपुर जिले के कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना( आर डी एस एस ) अंतर्गत विद्युत के कार्यो की प्रगति समीक्षा एवं सुरक्षित एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से 2018 से लम्बित 33/11 के0वी0 गढ़ा एवं उकाथू उपकेन्द्र कों जो कि 2018 से लम्बित है को 30.04.2023 तक ऊर्जीकृत कर विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिये गये।इससे 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र खखरेरू, किशन एवं रसूलपुर सानी उपकेन्द्रों पर अतिभारिता की समस्या का निराकरण ।
◆मेसर्स पावर टेक द्वारा निर्मित 33 के0वी0, विद्युत उपकेन्द्र, सहिमापुर लाइन को 25.04.2023 तक चालू करने के निर्देश दिये है जिससे कि 33/11 के0वी0, विद्युत उपकेन्द्र, हुसेनगंज एवं सहिमापुर उपकेन्द्रों की 33 के0वी0 लाइन पृथक हो जाने से हुसेनगंज एवं सहिमापुर में 33 के0वी0 लाइन की अतिभारिता से निराकरण हो जायेगा।
◆बिजनेस प्लान 2022-23 के निम्न कार्यो को 30.04.2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये 11 के0वी0 शाहजहाॅपुर की अतिभारिता दूर करने हेतु नये 11 के0वी0 पोषक का निर्माण कार्य, हुसैनगंज से निर्गत 11 के0वी0 जमरावां की अतिभारिता दूर करने हेतु नये 11 के0वी0 पोषक का निर्माण कार्य, बहुआ से निर्गत 11 के0वी0 बधंवा की अतिभारिता दूर करने हेतु नये 11 के0वी0 पोषक का निर्माण कार्य, थरियांव से निर्गत 11 के0वी0 मण्डासरांय की अतिभारिता दूर करने हेतु नये 11 के0वी0 पोषक का निर्माण कार्य।
◆क्षेत्र में जर्जर एंव जी0आई0 वायारों पर चल रही विद्युत आपूर्ति जिससे कि अत्यधिक ब्रेकडाउन, दुर्घटनायें एवं सर्वाधिक तकनीकी हानियों वाले तारों को आगामी 15 दिनों में मेसर्स लुमिनों प्रा0लि0 को बदलने के निर्देश दिये। इसके लिये जो भी आवश्यक सामग्री की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
◆भण्डार में केबल ज्वाइन्टिंग किट सभी प्रकार के क्लैम्प, लग कनेक्टर एवं 11 के0वी0 के0 वी0सी0बी के स्पेया पार्ट (स्पाउट एवं बैक्युम बाटल आदि) अन्य विकेन्द्रीकृत सामग्री एवं परिवर्तक तेल की उपलब्धता न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिेते हुए चेतावनी दी यदि इस कारण से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। तो संबंधित के विरूद्व जिम्मेदारी तय की जायेगी।
◆जनपद में लगभग 488 वितरण परिवर्तक अतिभारित है को में से अत्यधिक अतिभारित वितरण परिवर्तकों को प्राथमिकता पर क्षमतावृद्वि कराने हेत नियेाजित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना(RDSS) अंतर्गत विद्युत संम्बंधी जो कार्य किये जा रहे है शतत निगरानी के साथ क्रॉस चेकिंग भी की जाय एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय।
इस अवसर पर अशिक्षण अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता विद्युत सदर, बिन्दकी, खागा एवं कार्य कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।