खागा/फतेहपुर,1 जनवरी
विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान ने विकसित भारत यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतीत के रूप में उपस्थित होकर संबोधित किया।
श्री मती कृष्णा पासवान विधायक द्वारा ग्राम सभा अहमदगंज तिहार में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं जहां उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जलता को जागरुक किया।सरस्वती पूजन,स्वागत स्वीकृत पत्र वितरण, अन्नप्राशन एवं गोद भराई के बाद उन्होंने शपथ दिलाई।विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए जहां अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
बुदवन में क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
न्यू ईयर क्रिकेट वुदवन में मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा पासवान ने चेयरमैन गीता सिंह,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह,बुंदेल खंड राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय वरिष्ठ भाजपाइयों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया।अध्यक्ष ने मैदान में एक गेंद का भी सामना किया।शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया।
नगर पंचायत का मनाया गया स्थापना दिवस
नव वर्ष पर आदर्श नगर पंचायत खागा का स्थान विवाह स्थापना दिवस मनाया गया नगर पंचायत द्वारा दी जा रही सुविधाओं का भी जिक्र किया।इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन की तरफ से केक काटकर नगर क्षेत्र के लोगो की भोजन कराया गया।चेयरमैन प्रतिनिधि राम गोपाल सिंह के नेतृत्व में महात्मा गांधी की प्रतिमा से लेकर पूरे नगर पंचायत को दुल्हन की तरह सजाया गया। सभासद ओके साथ साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस खबर को इनसेट में साइड करने की कृपा करें।
रेस्टोरेंट में हुई चोरी,चालकों का चक्का जाम
खागा/फतेहपुर 1 जनवरी।
नया वर्ष कोतवाली पुलिस के लिए चुनौती लेकर आया।नगर में हुई चोरी ने भुक्तभोगी एवं उनके समर्थकों के लिए न्यू ईयर परेशानी लेकर आया।कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट समीप सूने घर का ताला तोड़कर शनिवार रात चोर कीमती जेवरात,बर्तन और कपड़े चुरा ले गए।घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है।पुलिस के लिए वर्ष 2024 का पहला दिन चुनौती के रूप में साबित हुआ।चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस सक्रिय हो गई है।
ट्रक चालकों ने किया चक्का जाम
सरकार द्वारा नया सिस्टम लागू करने के से वाहन चालकों में न केवल हड़कंप मचा है बल्कि भारी आक्रोश है सोमवार को चालकों ने सुजानीपुर के पास चक्का जाम कर दिया जिससे आवागमन में काफी बाधा उत्पन्न हो गई। चक्का जाम की खबर लगते ही पुलिस पुलिस एवं प्रशासन के पसीने के हाथ पांव फूल गए।कोतवाली पुलिस एवं प्रशासन चालकों को समाचार लिखे जाने तक समझाने-बुझाने में लगी रही। मालूम हो कि सरकार ने व्हिकल एक्ट में संशोधन कर नया कानून बनाया है। कहा गया है कि दुर्घटना के बाद यदि वाहन चालक घायल व्यक्ति को छोड़कर भाग जाता है तो उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।कहा गया है कि दुर्घटना में घायल की मृत्यु होने पर चालक को दस साल कारावास और पांच लाख रुपए का अर्थदंड दिया जाएगा।
एक्सीडेंट के बाद चालक रुका तो मार डालेगी पब्लिक
खागा।भारत एवं बांग्लादेश तक बड़ी कंपनी का सामान ले जाने वाले आलीमऊ के कुबेर सिंह ने बताया कि नए नियम के अनुसार दुर्घटना के बाद अगर ट्रक चालक मौके पर रुकेगा तो निश्चित रूप से भीड़ हत्या कर देगी। कोई भी चालाक जानबूझकर किसी की जान नहीं लेता है।यही कारण है जान बचाने में अब तक सैकड़ों चालक ट्रक पलटने या एक्सीडेंट से अपनी जान गवा चुके हैं।लंबे टूर के ट्रक चालकों ने बताया कि उन्हें घर छोड़कर वैसे भी जान हथेली पर लेकर सफर तय करना पड़ता है।अगर यह कानून लागू हो गया तो बहुत सारी मुसीबतें टूट पड़ेगी।