90 वर्ष की वृद्ध माता ने अपने पुत्रों से तंग आकर न्याय पाने के लिए पहुंची जिला अधिकारी की चौखट पर

फतेहपुर जनपद के थाना गाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत अब्दुल मानिकपुर मजरे करसवां परगना अयाह शाह कि निवासी कंचनिया पत्नी स्व० गंगादीन उम्र लगभग 90 वर्ष ने जिलाधिकारी को एक तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उसके पति की मृत्यु के पश्चात छह पुत्रों के व पीड़िता के नाम बतौर वारिस खाता संख्या 58,172,346 क, 377 दर्ज हो गया। जहां पीड़िता ने बताया कि वह सभी पुत्रों को उनके हिस्से का खेत दे दिया व अपने हिस्से के खेत में स्वयं खेती करती है।पीड़िता अत्यधिक वृद्ध व शारीरिक रूप से कमजोर है जहां वह अपने पुत्र रामचरन के साथ रहती है पीड़िता ने बताया कि उसके पुत्र संतलाल,पृथ्वीपाल व बुद्धपाल पुत्र स्वर्गीय गंगादीन व सुशीला पत्नी पृथ्वीपाल,शिवरानी पत्नी संतलाल व रामकुमारी पत्नी बुद्ध पाल खेत जोतने का विरोध करते हैं और मारपीट भी करते हैं वहीं पीड़िता ने बताया कि बटाईदार मूलचंद्र व रामशरण को उक्त लोगों के द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। वहीं पीड़िता उक्त लोगों के दबंगई के चलते अपने खेत में फसल भी नहीं बो पा रही है। जहां उक्त मामले को लेकर वृद्ध पीड़ित महिला न्याय की उम्मीद लेकर जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है!?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here