फतेहपुर.. जिले में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 17 रक्तदानियों ने अपना स्वैक्षिक रक्तदान कर राष्ट्र-प्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.प्रभाकांत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय पांडेय व राधा रमन द्विवेदी के कर कमलों द्वारा किया गया। संस्था की अध्यक्षा गुरप्रीत कौर, प्रबंधक गुरमीत सिंह व उपाध्यक्ष रितेश दीक्षित ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ की भेंट द्वारा किया गया। संस्था के सदस्य शोभित सिंह व शिवांशु शुक्ल के नेतृत्व में शिविर पर क्षय रोग अधिकारी डॉ.निखत शहाबुद्दीन के साथ 16 स्वयंसेवकों ने अपना स्वैक्षिक रक्तदान किया। कार्यक्रम पर हुए अथितियों के प्रेरक-व्याख्यान से प्रभावित होकर रक्तदान के इच्छुक पचास स्वयंसेवकों ने आगामी शिविर हेतु संस्था के माध्यम से अपना पंजीकरण कराया। इस अवसर पर जिला अस्पताल से महिला सीएमएस डॉ.रेखा रानी, रक्तकोष केंद्र से डॉ.अनिरूद्ध मौर्य, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला,लैब टेक्नीशियन बृज किशोर, अखिलेश, स्वाति,पूजा, गोविंद प्रसाद , कौशल श्रीवास्तव, अजय ,शशि प्रकाश अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।