फतेहपुर। अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व पैदल मार्च निकालकर बाबा साहब के महत्वपूर्ण संदेश शिक्षित हो विकसित हो का नारा साकार करने के लिए पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क से निकाला गया जो विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए जिला कार्यालय में समाप्त हुआ। पैदल मार्च के दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर अमर रहे, समता स्वतंत्रता और बंधुत्व लाना है बाबासाहेब के सपनों का भारत बनाना है आदि नारे भी लगाए जाते रहे। पैदल मार्च के समापन अवसर पर जिला अध्यक्ष विद्या प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा लिखित भारत का संविधान समानता स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों पर आधारित है जिसे लोकतांत्रिक गणराज्य भारत में लागू किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी दूरदर्शिता विचार विचारधारा और दर्शन तथा उनके अथक प्रयासों से भारत का संविधान दुनिया भर में प्रशंसनीय है। इस मौके पर प्रमुख रूप से बाबूराम वर्मा एडवोकेट, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुशीला सिंह, कृष्णपाल सिंह, छोटू नेता, अमरपाल, जगदेव, दिनेश पटेल, जितेंद्र एडवोकेट, शिव शंकर पटेल, प्रमोद कुमार, पिंटू पटेल, अजीत गौतम, जीतू गौतम आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।