फतेहपुर जिले में विगत 31 मार्च को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से खेत में पकी खड़ी गेंहू की फसल सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है।किसानों की हुई फसलों के नुकसान का जिला प्रशासन आंकलन करा रहा है।ओलावृष्टि से हुई फसल बर्बाद के कुछ किसानों ने अपना दर्द सुनाया और कहा कि कर्ज लेकर खेती किया था अब कर्ज कैसे अदा होगा नही मालूम।

फतेहपुर जिले में 31 मार्च की शाम को तेज बारिश के साथ ओला गिरने से जिले के अमौली और जहानाबाद क्षेत्र में किसानों के खेत में खड़ी पकी गेंहू की फसल,लाही,गन्ना,चना व अन्य फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।ओलावृष्टि से किसानों की हुई फसल के नुकसान का जायजा लेने जब दैनिक भास्कर की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो सबसे ज्यादा गेंहू की फसल का नुकसान हुआ था।

अमौली ब्लाक के बुढ़वा गांव के रहने वाले किसान बदलू ने बताया कि बारिश के साथ बड़े बड़े पत्थर गिरने से 12 बीघा में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।50 हजार कर्ज लेकर खेती किया था अब कर्ज कैसे अदा करें नही मालूम।महिला किसान सुमित्रा ने बताया कि ओला गिरने से सब सारी फसल खत्म हो गई अब सरकार कुछ मदद करे तभी राहत मिलेगी नही तो कर्जदार परेशान करेंगे।

सबसे ज्यादा प्रभावित जहानाबाद क्षेत्र के तारापुर,चिल्ली,घनश्याम पुर,कनेरवा सहित लगभग सैकडों गांव है जहां ओलावृष्टि से फसल बर्बाद हुई है।सरस्वती पुर गांव के किसान महेंद्र,भिखरीलाल,श्रीपाल,अजय पाल,लाल बहुदार,सुरेंद्र पाल,राम नरेश ,शिव कुमार,राम कुमार बनवारी लाल से जब फसल के नुकसान का मुआवजा कैसे मिलेगा जानकारी की गई तो सभी किसानों ने बताया कि लेखपाल गांव आये और आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खतौनी लेकर चले गए लेकिन खेत में देखने तक नही गए की कितने का नुकसान हुआ है।कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने पैसा दिया है उनको अच्छा पैसा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here