उसी क्रम में असोथर थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव में एससी समाज के व्यक्ति को जातिवादी गुंडो ने लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से मारा पीटा पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया और उसका इलाज सीएससी केंद्र में कराकर घर भेज दिया आज समाज सेवी एडवोकेट उपेन्द्र गौतम सीओ साहब एवं एसपी साहब से मिलने के बाद उसे सदर अस्पताल फतेहपुर में इलाज करने का आश्वासन दिया गया
दूसरी घटना ग्राम भैंसौली थाना बकेवर की है जहां एक एससी समाज का व्यक्ति मजदूरी करने गया था और तीन दिन घर नहीं लौटा तीसरे दिन उसका शव पेड़ से लटकता हुआ जंगल में मिला जो साफ-साफ दिख रहा है कि उसका शरीर फुला हुआ है पानी और कीचड़ से सना हुआ है ऐसा प्रतीत होता है कई दिन वह पानी में पड़ा रहा फिर उसे पतली सी डाल में कपड़े से बांधकर लटका दिया गया उसके पैर जमीन पर रखे हुए हैं साफ तौर पर नजर आता है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की गई है परंतु पुलिस ने आत्महत्या दिखाकर कोई कार्यवाही नहीं की आज पीड़ित महिला को एसपी ऑफिस में भेज कर मुलाकात कराई गई एसपी साहब ने जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
अब देखना है कि पीडित परिवार को न्याय मिल रहा या शासन प्रशासन द्वारा जाँच का मैटर बताकर छोड देगे
संवाददाता सुशील कुमार