फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाखा में बुद्धवार की शाम बुदाबादी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खेतों में धान की बेड लगा रही दो युवतियों की मौके पर मौत हो गई। वही युवतियों झुलस गई। जिनहें उपचार में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शाखा गाँव निवासी रहिमाल रैदास की 18 वर्षीय पुत्री गायत्री देवी, सुखराज 19 वर्षीय पुत्री सोनम , राजकुमार की 17 वर्षीय पुत्री रियंका व बुद्धराज की 18 वर्षीय पुत्री सोनी आज शाम लगभग चार बजे खेत में बेड लगा रही थी। इसी दौरान बुदाबादी शुरू हो गई और अचानक तेज गरज के साथ बिजली कडकी और खेत में जा गिरी। जिसकी चपेट में आ जाने से गायत्री व सोनम की घटना स्थल पर मौत गई। वही रियंका व सोनी झुलस गई। घटना के बाद जहाँ परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पाकर घटना पर पहूची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही झुलसी दोनों युवतियों को तत्काल सरकारी एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।