फतेहपुर जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शिक्षा व्यवस्था को लेकर बहुत सख्त दिखते हैं। वहीं दूसरी उन्हीं के सपनों को चकनाचूर करते नजर आ रहे हैं प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार व सहायक अध्यापक प्रवेश अवस्थी! एक प्राथमिक विधायक में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है! प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष वा (ग्राम प्रधान अजीत सिंह ) ने विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षा देने वाले प्रधानाचार्य वा दो सहायक अध्यापक ही गायब मिले! जबकि विद्यालय परिसर में पहुंचने का समय सुबह 07:30 का रहता है,फिर भी सुबह के 11:30 तक नहीं पहुंचे प्रधानाचार्य वा दो सहायक अध्यापक…! सबसे बड़ी हैरत की बात तो यह है की एक सहायक अध्यापक प्रवेश अवस्थी के विद्यालय ना पहुंचने पर भी विद्यालय रजिस्टर में हाजिरी चढ़ी हुई मिली…! हो भी क्यों ना जिसके भरोसे विद्यालय है, शायद उसी ने हाजरी भी चढ़ा दिया हो?

पूरे मामले का वीडियो प्राथमिक विद्यालय के समिति अध्यक्ष वा ग्राम प्रधान अजीत सिंह वायरल करते हुवे शिक्षा व्यवस्था व मिड डे मील पर सवाल खड़ा किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वा दो सहायक अध्यापक मौजूद नहीं हैं! हालाकि लेखक या संस्थान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस विषय में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि अभी इस संदर्भ में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यदि ऐसी कोई जानकारी मिलेगी, तो जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here