https://twitter.com/Ramakan70642574/status/1812962396258099404?t=XL4nP_DEszp_1ubs5UUGhQ&s=08

ब्रेकिंग न्यूज

बस्ती

बस्ती से बडी खबर

जनपद बस्ती के सेकण्ड डिविजन अन्तर्गत सहायक अभियन्ता के कुकृत कर्मो मे सहयोग दे रहे है अधिषाषी अभियंता और उच्च अधिकारी लाखो शिकायत के शिकायत के बाद भी सहायक अभियन्ता गौर पर मेहरबान बस्ती जनपद अन्तर्गत बिजली बिभाग के आला अधिकारी दे रहे है संरक्षण
जबकि जमीनी हकीकत यह है कि सहायक अभियंता गौर के कुकृत्य कर्मो से उपभोक्ता से अवैध वसुली कि प्रकरण तो है ही और विभाग को लुटने मे कोई कसर नही छोडी है दराअसल सहायक अभियंता गौर के अनगिनत उपभोक्ता के बिलो अवैध तरीके से पैसा बढाया फिर सही करने के नाम फिरोती वसूली गयी है मेहरबान अधिषाषी अभियंता पगार तो सरकार से ले रहे है और विभाग से ही लुटपाट कर रहे हैं अनमित्याओ से भरे बिजली विभाग के अभियंता गौर के खिलाफ जाच करने कि जगह अधिशाषी अभियंता दे रहे सरक्षण विगत एक बर्ष से उपर हो जाने के बाद भी शिकायत कर्ताओ केआख मे धूल झोल रहे है अधिषाषी अभियंता फर्जीवाड़ा आख्या संग्लन करके सरक्षण कर रहे है उक्त तथ्यो को उजागर करने एंव सार्वजनिक करने हे तु जनसूचना अधिकार2005 के अधीन अधिनियम के तहत किये गये अपील मे सूचना बिभाग के नियमो धज्जियां उडाते हुये अधिषाषी अभियंता द्वारा सूचना मनमानी मनगढत कर सूचना प्रेषित कर दिया यह न कि सूचना नियमो को तोडा गया अपितु सरकार विभाग को चूना लगाने का काम अधिषाषी अभियंता द्वारा किया जा रहा है जबकि मांगी गयी विन्दू पर 90 दिन होने के बाद किसी भी बिन्दु से दिया गया सूचना मेल नही खा रहा है जबकि बिन्दू-1-सहायक अभियन्ता द्वारा जो वाहन का प्रयोग किया जा रहा है क्या वह विभागिये नियमानुसार है टैक्स युक्त टैक्सी जैसी है प्रयोग मे लगायी गयी वाहन का निकाला धन का विवरण एंव कहा कहा क्षेत्र मे वाहन का प्रयोग किया गया उसका विवरण उपलब्ध कराये और वाहन मालिक को किये गये भुगतान स्टीमेट उपलब्ध कराते हुये विवरण उपलब्ध कराया जाये .
2.पोल स्टीमेट से लेकर कुछ बिन्दुओ पर मांगी गयी सूचना को फर्जीवाड़ा आख्या संग्लन करके अधिशाषी अभियंता द्वारा साझा किया जा रहा है बडा सवाल यह है कि क्या योगी जी के सरकार मे अधिषाषी अभियंता और सहायक अभियंता के मनमानी पर सरकार द्वारा खुला छुट दिया या फिर सरकार बदनाम करने का लुटपाट किया जायेगा या फिर शिकायत को कडी निगरानी में होगी जाच या फिर जांच जाचो कै खेल अभियंताओं कि लिपापोती से फाइलो मे बन्द हो जायेगी शिकायत

बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here