सरसवां ब्लाक के अजरौली ग्राम सभा के वासियों ने पंचायत भवन को खुलवाने की लगाई गुहा

पंचायत में नियुक्त सहायक पंचायत गीता देवी का लगातार नदारद रहना व पंचायत घर में लटकता ताला सरकार की मंशा को दे रही चुनौती

कौशाम्बी । सरसवां ब्लाक के अंतर्गत अजरौली ग्राम सभा में बना पंचायत भवन पर आए दिन ताला लटकता दिखाई देता है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत भवन ग्राम सभा के लिए एक शासकीय सचिवालय के जैसे ही है तभी तो पंचायत घर को मिनी सचिवालय कहा गया है इतना ही नहीं पंचायतों में आम जनमानस को सुविधाएं मिल सकें इसके लिए ही सहायक पंचायत कर्मियों की पंचायत स्तर पर नियुक्ति भी की गई जिसका मुख्य उद्देश्य रहा है कि ग्रामीणों को विकास खंड के कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े क्योंकि एक ग्राम पंचायत/विकास अधिकारी के पास कई पंचायतों का चार्ज होता है जिससे लोगों को सुविधाएं होती रही हैं इसीलिए पंचायत घर में बैठकर सहायक पंचायत कर्मचारी लोगों की जरूरतों व शिकायतों का निस्तारण कर सके लेकिन धरातल पर यह उम्मीद अब नाकाफी सी लग रही है क्योंकि पंचायत घरों में लटकते ताले सारी कहानी बयां करती है। इसी कड़ी में सरसवां ब्लाक के अंतर्गत अजरौली ग्राम सभा में बना पंचायत भवन अब मात्र कागजों में ही दर्ज दिख रहा है क्योंकि यहां सिर्फ ताला ही लटकता दिखता है और जिम्मेदार के रूप में सहायक पंचायत कर्मचारी गीता देवी महज मुफ्त की वेतन उठाकर मौज करती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब भी किसी काम को ग्राम सचिवालय जाया जाता है तो वहां काम होना तो दूर की बात है वहां किसी के दर्शन तक नहीं होते हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना रहा है कि इस संबंध में ग्राम प्रधान से शिकायत किया गया है जिस पर प्रधान के कहने के बाद भी सहायक पंचायत कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतारू है।
इस पूरे प्रकरण में ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों का जिला प्रशासन एवं खासकर पंचायतीराज विभाग से शिकायत रही है कि इस मामले का त्वरित समाधान करवाते हुए पंचायत घर को सुचारू रूप से समय पर नियमतः खुलवाया जाए और लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here