खागा /फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर मजरे ऐलई गांव में एक महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर मजरे ऐलई गांव निवासी विक्रम सिंह की 25 वर्षीय पत्नी शालिनी घर के अन्दर पंखे के कुंडे में लटककर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। जिसके कारण मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 20 फरवरी 2023 को समय लगभग 11बजे घर में बच्चों के साथ अकेली थी। और मृतका के पारिवारिक सदस्य गण शादी समारोह में थरियांव थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव व पति थरियांव दुकान गये हुए थे।घर पर केवल मृतका के पुत्र हिमांशु 4 वर्ष व लडकी मोहिनी 2 वर्ष थी।वही परिजनों ने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा तो घर पर बच्चें रोते बिलखते थे। और इन्होंने बताया कि मेरे लड़के की शादी के सात शाल हो गये है। और मायके वालों को घटना की सूचना दे दिया गया है।वही पुलिस ने बताया कि रामसुमेर की तहरीर पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया।