शाह/फतेहपुर जिले क़े गाजीपुर थाना क्षेत्र क़े रिपोर्टिंग पुलिस चौकी शाह कस्बे में युवक ने फांसी के फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार सुबह जब घर के परिजन दरवाजा खोलने क़े लिये गए थे उसी समय युवक ने कमरे को बंद कर छत से लटककर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है शाह कस्बा निवासी स्व.हीरा लाल रैदास का पुत्र सुशील कुमार उम्र लगभग 23वर्ष जानकारी के अनुसार गुरुवार घर के सभी लोगों ने साथ में भोजन किया और सभी लोग सोने चले मृतक भी अपने कमरे में चला गया जब सुबह परिजन उठे और दरवाजा खोलने क़े लिये आवाज़ दिए दरवाजा न खुलने पर दरवाजा को तेज से धक्का मार कर खोलकर अन्दर दाखिल हुए तो युवक फाँसी क़े फंदे में लटका हुआ था घर पर माँ भाई और मृतक ही रहते थे देखते ही देखते चारो ओर हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है !