नौबस्ता रोड खागा कस्बा स्थिति मुक्तिधाम के पास धान का पुआल लादे ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक सवार तीन व्यक्ति अचानक ट्राली से टकरा गए, जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों व्यक्तियों को खागा कोतवाली पुलिस एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु CHC हरदो भिजवाया गया जहां पर दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया तथा एक व्यक्ति को सदर अस्पताल रेफर किया गया,। घायल सत्येंद्र सिंह पुत्र अंबोली उम्र करीब 18 वर्ष रेफर सदर अस्पताल किया गया तथा मृतक गोपी सिंह पुत्र ननकू 21 वर्ष व पंकज सिंह पुत्र अनिल 17 वर्ष निवासी गण घूरी मजरे बुदवन थाना खागा जनपद फतेहपुर को पंचायत नामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया।