खागा /फतेहपुर पुश्तैनी जमीन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी व विवाद की स्थिति विगत वर्ष 2004 से न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बाद विना आदेश पक्ष विपक्ष ने हथियाय कब्जा तथाकथित नाम चिन्ह कि सह पर निर्माण का आरोप हल्का लेखपाल व कोतवाली पुलिस प्रशासन से शिकायत के बाद विपक्ष ने अनाकृति अपराधों में फंसाने की दे रहे धमकी/
पूरा मामला किशनपुर थाना अंतर्गत विजयपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़वा मजरे सिल्मी गांव का है जहां पर प्रार्थी विनोद कुमार पुत्र रामऔतार की शिकायत के बाद परिवार के ही वीरेन्द्र यादव व पत्नी ममता देवी के द्वारा एक कथित व्यक्ति की सह पर पुश्तैनी जमीन का न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने से बाद भी जबरन अवैध अतिक्रमण करने अस्लील भाषाओं के साथ लोक लज्जा भरे आरोपों मे फसाने की धमकी दी जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here