बाराबंकी : फतेहपुर शासन के निर्देशानुसार आज महीने के तीसरे शनिवार को जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील फतेहपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ साथ ही पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश सिंह भी रहे मौजूद जिलाधिकारी के आने से सुबह से लगी रही फरियादियों की भीड़ समाधान दिवस में कुल 208 प्रार्थना तर प्राप्त हुए जिनमें राजस्व सम्बंधित 17 मामलों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया विदित हो की आज महीने के तीसरे शनिवार को हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 208 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें सबसे ज्यादा राजस्व सम्बंधित 75 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से 17 मामलों का मौके पर निस्तारण सम्बंधित अधिकारियो द्वारा करा दिया गया। पुलिस विभाग से सम्बंधित 48 मामले आये, विकास विभाग से सम्बंधित 18 मामले आये, विद्युत विभाग से सम्बंधित 33 मामले आये, खाद्य एवं रसद विभाग से सम्बंधित 23 मामले आये, कृषि विभाग से सम्बंधित 3 मामले आये,शिक्षा विभाग से सम्बंधित 2 मामले आये, वहीँ नगर पंचायत से सम्बंधित 2 प्रार्थना पत्र आये, वन विभाग से सम्बंधित 1 प्रार्थना पत्र आया, चकबंदी विभाग से सम्बंधित 3 प्रार्थना पत्र आये, सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी फतेहपुर पवन कुमार, सी ओ फतेहपुर रघुबीर सिंह, तहसीलदार फतेहपुर नर सिंह नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार कुर्सी, नायब तहसीलदार फतेहपुर,बी डी ओ फतेहपुर, सूरतगंज, बी डी ओ निन्दुरा, प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर धीरेन्द्र कुमार सिंह, सहित कोतवाली कुर्सी कोतवाली मोहम्मदपुर, कोतवाली बड्डूपुर, कोतवाली घुघटेर के प्रभारीगण उपस्थित रहे, साथ ही सभी विभागों के जिला व तहसील स्त्रीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here