आज प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय हसवा फतेहपुर में शैक्षिक सत्र-2022-23 के अंतिम दिवस विद्यालय प्रांगण में अध्यापक, छात्र-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया तथा इस दौरान बच्चों को अंकपत्र वितरित कर कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। वर्ष भर बेहतर कार्य करने वाले बाल संसद के 5 पदाधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मिलित किया गया। स्टूडेंट आफ द ईयर का खिताब कक्षा-4 की उन्नति के नाम रहा। कक्षा-5 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का शिक्षकों ने उपहार भेंट करते हुए सम्मानित किया। कक्षा-5 उत्तीर्ण कर अन्य विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने जा रहे नौनिहालों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए को नम आँखों से विदा किया। इस दौरान शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र सभी की आँखें नम थी। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी तथा प्रधानाध्यापक विजय कुमार एवं अमित कुमार श्रीवास्तव ने अपने अनुभव व विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक नवनीत कुमार शुक्ल ने किया इस दौरान शिक्षक अमित श्रीवास्तव, रसोइया शारदा देवी व पिन्की देवी पुरातन छात्र मनीष कुमार, मनीषा देवी,आदर्श गुप्ता, विमल तिवारी के साथ साथ कई अभिभावक एवं पुरातन छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here