फतेहपुर शहर के अमरजई मोहल्ले पर स्थित मदर सुहाग एजुकेशन सेंटर में आज अंक पत्र वितरित किए गए विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रबंधक मोहित सिंह चंदेल के द्वारा अंक पत्र एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया तथा अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया उत्तरण छात्रों की सूची में कक्षा नर्सरी से आयांश त्रिपाठी ओ मामा फातिमा भूमि के जी से मोहम्मद आमीन ओम आरुषि कक्षा 1 से अनुष्का वर्मा अरनव सिंह रौनक कक्षा 2 से ओम सिंह प्रांजल गुप्ता आर्थम ठाकुर कक्षा 3 से रहेमीन माही श्रीवास्तव वानिया पटेल रहे कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक मोहित सिंह चंदेल ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी और शुभकामनाएं दी इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here