मैदानी इलाकों में सर्दियों की शुरुआत आमतौर पर ऐसी ही बारिश से होती है और उत्तर भारत में तो शीतलहर के लिए भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के जरिए की
राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले आज यानी 10 नवंबर को तड़के सुबह अच्छी बारिश देखी गई. इससे प्रदूषण में बड़ी राहत मिली और हवाओं ने भी मौसम को बेहतर कि हालांकि इससे तापमान में कोई खास तब्दीली देखने को नहीं मिली है. लेकिन इसके बाद दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर बढ़ने वाला है. प्रदूषण झेल रही दिल्ली के लिए बारिश जरूरी तो थी लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस किस तरीके का होगा उसको लेकर मौसम विभाग के पास भी पूरी जानकारी नहीं थी. मौसम विभाग को अंदाजा था कि दिल्ली में असर दिखाने वाला पश्चिम विक्षोभ कमजोर होगा और उसके चलते दिल्ली में सिर्फ बादल छाएंगे और बारिश नहीं होगी.