खागा _/फतेहपुर
कस्बा स्थित नगर पंचायत क्षेत्र की जवाहर नगर शहजाद पुर मे नगर पंचायत द्वारा बनवाए जा रहे गौसाले में की गई, ग्रामीणों द्वारा आपत्ति के बाद भी नगर पंचायत खागा द्वारा किया जा रहा है मनमाने ढंग से अवैध निर्माण, उप जिला अधिकारी महोदय प्रभाकर मिश्र की चौखट में फरियाद लगाने के बाद भी नहीं थमा निर्माण कार्य,/
आपको बता दें खागा कस्बे की जवाहर नगर शहजादपुर खागा में बन रहे गौचर जमीन पर गौशाला की जमीन से लगी हुई गाटा संख्या 2555 व 2556 जो कि भूमिधर काश्तकार बुधराम आदि की है जिस पर राजस्व निरीक्षक क्षेत्रीय लेखपाल व नगर पंचायत इ ओ की शह पर गौशाला का निर्माण किया जा रहा है जहां पर आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवाने का किया प्रयास लेकिन ठेकेदार ने नगर पंचायत की शह पर कार्य रोकने से असमर्थता जताई
अब देखना यह है कि क्या इन ग्रामीणों को न्याय मिलेगा या नहीं आइए सुनाते हैं इन ग्रामीणों की जुबानी—
रिपोर्ट – राजेश कुमार यादव