जांच कराकर अवैध कब्जा हटवाने एवं कार्यवाहीं की मांग

खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के लाखीपुर गांव निवासी राम सिंह पुत्र सुखलाल ने दबंगों द्वारा रास्ता व सरकारी खाद के गड्ढे से अवैध कब्जा करके दूसरे को परेशान करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। और तत्थ्यो की सही जांच कराकर दबंगों से अवैध कब्जा हटवाएं जाने व दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग किया।
खागा तहसील क्षेत्र के कोतवाली अंतर्गत लखीमपुर गांव निवासी राम सिंह पुत्र सुखलाल ने दिनांक 20 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि गाटा संख्या 190 में 80 वर्ग मीटर का आवंटन आवास हेतु मिला था। लेकिन उसमें कब्जा दाखिल किया तो जमीन कम है। फिर भी गांव के दबंग रामचंद्र पुत्र कल्लू (बीडीसी) श्रीमान पुत्र कल्लू, राजेंद्र पुत्र कल्लू ,इंदल पुत्र रामचंद्र अमरजीत पुत्र शिव प्रसाद, व लक्ष्मी पुत्र हीरालाल, छेदीलाल पुत्र राजपाल आदि दबंगों ने प्रार्थी की दीवार के खम्भो को गिरा दिया। और गाली गलौज देते हुए जान से मार देने की धमकी देकर प्रार्थी की जमीन से जबरन रास्ता बना दिया।तथा इन्होंने बताया कि यही दबंग लोग मिल करके गाटा संख्या 191में खाद के गड्ढे में मकान बनाकर कब्जा कर रखा है। और गूगल मैप में जो रास्ता दर्शाया गया है। उसमें मकान बना रहे हैं। जिसकी सूचना डायल 112 पुलिस व उप जिलाधिकारी और आलो में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जोकि गूगल मैप के रास्ते में मकान बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here