खखरेरू/ फतेहपुर नगर पंचायत के रायल गेस्ट हाउस में कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी ने किया उन्होंने यह महापर्व होली के विषय में भी गंभीरता से चर्चा करते हुए कहा कि वैसे तो हमारे देश में हर त्योहार बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है परंतु यह पर्व भाईचारे के प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध है . यह होली मिलन समारोह खखरेरू कस्बे में बेसिक शिक्षा परिवार की तरफ से प्रथम बार आयोजित हुआ जिसमें शिक्षकों एवं अधिकारियों ने आपस में अबीर गुलाल लगाते हुए फूलों की भी होली खेली तथा समाज में प्राकृतिक नेचुरल ढंग से पर्यावरण को क्षति न पहुंचाते हुए होली मनाने की भी अपील किया. इस समारोह में क्षेत्रीय शिक्षकों व दर्शको के लिये कानपुर से आये हुये बाहरी कलाकारो ने मन मोह लिया. इस समारोह के मुख्य अतिथि विजयीपुर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी रजनीस श्रीवास्तव डा दयानन्द चौधरी रहे व इस समारोह में मुख्य रूप से डायट मेंटर रमेश जी राजेंद्र सिंह जि .अ .प्र. शिक्षक संघ विजय त्रिपाठी जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, शिवेश त्रिपाठी, विनोद बाजपेई, दिनेश सिंह, धर्मेंद्र अग्रहरि वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र अग्रहरी, दिनेश अग्रहरी, भूपेंद्र अग्रहरि, एआरपी नवल वर्मा ,पुष्पेंद्र सिंह इत्यादि शिक्षक गण व दर्शक मौजूद रहे,.