फतेहपुर सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा दिनांक 1 मार्च सन 2023 को देवेंद्र पुत्र सजीवन ग्राम मोहनपुर गाजीपुर राज पुत्र अज्ञात दानिश पुत्र अज्ञात व एक अज्ञात व्यक्ति के ऊपर धारा 147,148,323,341 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए दर्शाया की राजू पुत्र श्यामलाल निवासी मोहनपुर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर का निवासी है 1 मार्च सन 2023 को समय करीब 1:30 में पीड़ित का पुत्र अविनाश कुमार अपने चचेरे भाई अमन के साथ इंटर की परीक्षा देने एस इंटर कॉलेज शांति नगर जा रहा था पी वर्मा चौराहे महिंद्रा कॉन्टिनेंटल होटल के सामने चार पांच अज्ञात लड़के पीड़ित के पुत्र व अमन को रोक लिए और बुरी तरीके से लाठी-डंडों व हाथियों से मारे पीते पीड़ित का पुत्र अवनीश व अमन बमुश्किल ही अपने इंटर की परीक्षा दे पाए तथा पुनः जब पेपर देकर वापस लौटे और मुरैन टोला चौकी से सूचना दी तथा वापस फिर जब अपने गांव लौट रहे थे तो वर्मा चौराहा गढ़वा के पास फिर से चार पांच अज्ञात लड़के आकर बुरी तरह से हाथियों से मारे पीटे जिससे अवनीश हुआ अमन को चोटें आई अमन के सिर ज्यादा चोट होने के कारण किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी तो थाना कोतवाली पुलिस आई और अमन का मेडिकल कराया तथा दो अज्ञात व्यक्ति जिनका नाम राजवा दानिश है को पकड़कर पीड़ित को पता चला कि देवेंद्र पुत्र राम सजीवन निवासी मोहनपुर थाना गाजीपुर जो कोचिंग चलाता है उसी अज्ञात लड़कों को भेजा था अन्य अज्ञात लड़के अभी तक पकड़े नहीं गए हैं पीड़ित बेहद दशरथ की स्थिति में चल रहा है किसी भी समय पीड़ित के पुत्र के साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है वहीं कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करने के बाद अभी तक उक्त घटना गठित करने वाले लोगों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है कहीं न कहीं इस बात से यह संदेश जाता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रयागराज जैसी घटना फतेहपुर में भी घटित हो सकती है क्योंकि खुलेआम दिनदहाड़े बीच चौराहे पर प्राणघातक हमला करने वाले अपराधियों को कोतवाली पुलिस आखिर क्यों संरक्षण दे रही है मुकदमा पंजीकृत होने के बाद अब तक अपराधियों की जगह तो जेल की सलाखों के पीछे होनी चाहिए परंतु अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित दर-दर की ठोकरें खा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here