जनपद फतेहपुर के विकास खण्ड विजयीपुर के अन्तर्गत ग्राम वलीपुर रमसगरा मैं काफी दिन से रोड नहीं बनी हुई है आधी रोड बनवाकर छोड़ दिया है इस समय बारिश में आने जाने वाले परिजनों और स्कूली बच्चे ग्राम सभा के लोगों को बहुत दिक्कत है सामना उठाना पड़ रहा है काफी बार प्रधान से शिकायत करने पर भी अभी तक कोई संशोधन नहीं निकल गया है क्या ऐसे में स्कूल बच्चे जा पाएंगे क्या ऐसे ही प्रधानों की मनमानी चलेगी यहां तक भी दो-चार-6 गांव और भी हैं जहां तक प्रधानों की मनमानी के कारण गरीब लोग बहुत परेशानियां झेल रहे हैं क्या गरीब आदमी की कोई सुनवाई नहीं होगी इस समय खाली प्रधान की सुने और प्रधान जो कहेगा वही होगा क्या ऐसे ही मिली भगत सरकार चलती रहेगी तो क्या ऐसे में देश का हिट होगा या बर्बादी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here