पूर्ति निरीक्षक “सुषमा देवी” से दूरभाष के जरिए संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि समयानुसार जांच कर ली जाएगी
फतेहपुर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है।जहां इतनी समय कोटेदारों की खूब मनमानी चल रही है और कार्ड धारकों के प्रति कार्ड से दो से पांच किलो की कटौती की जा रही है। वहीं आपको बताते चलें कि जनपद फतेहपुर के सदर तहसील के अंतर्गत अशोक नगर के पास कोटेदार रमेश चंद्र के द्वारा भी प्रति कार्ड दो से पांच किलो की कटौती की जा रही है। वहीं जब कार्ड धारकों से जानकारी ली गई तो कार्ड धारकों ने बताया कि उनके कार्ड से दो से पांच किलो की कटौती कोटेदार के द्वारा की जा रही है। वहीं कुछ कार्ड धारक नाम व फोटो न छापने की शर्त में बताया कि कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारक काफी परेशान हैं वहीं कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार के द्वारा प्रत्येक कार्ड धारक के कार्ड से दो से पांच किलो की कटौती कर राशन दिया जाता है। वहीं कार्ड धारकों ने बताया कि अगर कटौती किए जाने का कारण कोटेदार से पूंछा जाता है तो कोटेदार कहता है कि मैं तो कटौती करूंगा क्योंकि इसमें से मुझे कुछ फायदा होना चाहिए और बाकी ऊपर बैठे उच्चाधिकारियों के लिए कमीशन भेजना पड़ता है। वहीं इस बाबत संबंधित पूर्ति निरीक्षक सुषमा देवी से दूरभाष के जरिए संपर्क किया गया तो उनका जवाब दो टूक शब्दों में मिला कि ठीक है आपने बताया है तो समयानुसार जांच कर लिया जाएगा जहां ज्ञातव्य हो कि दिनांक 05 मार्च से राशन वितरण प्रारंभ हो चुका है।जहां पूर्ति निरीक्षक के द्वारा बताए गए अनुसार साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोटेदार इनकी मिलीभगत से कटौती करते हैं।।