130लीटर शराब व दो कुन्तल छः किलो लहन,व सराब बनाने के उपकरण किया बरामद

खागा/फ़तेहपुर

✍आगामी होली पर्व में पुलिसिंग कानून एवं शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध शराब तश्करी में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत गुरुवार को कोतवाली उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव व आबकारी निरीक्षक निधि सिंह ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की सटीक सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के टिकुरी गाँव काही में आकस्मिक दबिश देकर चार महिलाओं समेत लगभग आधा दर्जन शराब बनाने व बेंचने का अवैध कारोबार करने वाले अभियुक्तों जिनमे कमला देवी पत्नी रामभजन, सुदामा देवी पत्नी बच्ची लाल, शांति देवी पत्नी रघुराज, अनीता पत्नी शिवबोधन व रघुराराज पुत्र जंगली को अवैध शराब बनाते समय रँगे हाँथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तारी स्थल से लगभग 130 लीटर देशी कच्ची अवैध शराब व दो कुन्तल छः किलो लहन, शराब बनाने के उपकरण व भट्ठी भी बरामद किया है।
पुलिस टीम ने बरामद शराब, लहन व भट्ठी को मौके से नष्ट कर दिया। जबकी उपकरणों को जब्त कर गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये महिला व पुरुष अभियुक्त लम्बे अर्से से गांव में शराब बनाने व बेंचने का अवैध कार्य करते थे।
जिनको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी।
बकौल ग्रामीण अभियुक्तो ने होली त्योहार के दौरान खपाने के लिए पहले से भारी मात्रा में शराब बनाने व बेंचने की तैयारी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here