खागा /फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुड़दंग फैलाने की सूचना पर पुलिस ने सात अभियुक्तों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र विजय कुमार,राधा कृष्ण द्विवेदी पुत्र रामनरेश, पंकज कुमार द्विवेदी पुत्र रामनरेश,पवन तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी, दिनेश तिवारी पुत्र स्व 0 राम सुचित तिवारी,शिव कुमार तिवारी पुत्र रामदत्त व संजय कुमार तिवारी पुत्र रमेश चंद्र तिवारी आदि लोगों को जमीनी विवाद को लेकर हुड़दंग वा तनाव की सूचना पर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।वही पुलिस ने बताया कि समस्त सात अभियुक्तों को शांतिभंग के आरोप के तहत गिरफ्तार कर उनके ऊपर 151 सी आर पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है।