फतेहपुर ,, जिले में जल निकासी की समस्या को देखते हुए शहर में नाला का निर्माण कराया गया।लेकिन अपने लाभ के लिए दबंगों ने नाला को बन्द कर दिया।जिससे नाली का गंदा पानी घरों में घुसने से परेशान ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी के बंगला का घेराव किया।घेराव की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने सभी को हटाते हुए एसडीएम के पास भेज दिया।
शहर के काशीराम कालोनी महर्षि के पास रहने वाले सैकडों लोगों ने करीब 3 बजे जिलाधिकारी सी. इंदूमति के बंगला पहुचकर घेराव किया।ग्रामीण जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या को बताना चाहते थे।जिलाधिकारी बंगला के घेराव के सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचीं। और सभी को सदर एसडीएम के पास जाने को कहा।लेकिन ग्रामीण जिलाधिकारी से मिलने पर अड़े रहे।मौके पर पहुचें एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए ग्रामीणों में दीपिका सिंह,सलमा,सोनी,नसीमा, अमित,मनोज मिश्रा,रमेश,गुड्डू,रामसिंह ने बताया कि जल निकासी के लिए नाला का निर्माण कार्य नगर पालिका परिषद के द्वारा कराया गया था।कुछ दबंग लोगों ने नाला को बन्द दिया । जिससे नाला का गंदा पानी उनके घरों में घुस रहा है।इस मामले में कई बार नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से किया गया।लेकिन समस्या से निजात नही मिल पाया।नाला का गंदा पानी घर में घुसने से बीमारी भी फैलने का डर लग हुआ है।आस पास गंदगी के साथ जल भराव की स्थिति भी बन गई है।हमारी मांग है कि बन्द नाला को खोलवा कर जल निकासी की समस्या से निजात दिलाई जाए।इस मामले में एसडीएम प्रभकार त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थना के आधार पर नाला को बन्द करने वाले लोगो पर कार्यवाही की जायेगा।जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए नगर पालिका परिषद कर्मियों को बोल दिया गया है।